Skip to main content

घर बैठे बैंक की तैयारी कैसे करें- bank ki taiyari kaise kare Hindi me

दोस्तो इस article में हम बात करेंगे के घर बैठे बैंक की तैयारी कैसे करे और कहा से करे जिससे आप अपनी dream जॉब हासिल कर सके और अपनी लाइफ को अच्छा कर सके। हम इस पोस्ट मैं bank ki tayari kaise kari hindi me बताने वाले है। जिससे हिंदी मीडियम छात्रों को अच्छी तरह समझ सके जिससे वह अपने जीवन को उज्जवल बना सके। 


दोस्तो आप घर बैठे बैंक की तैयारी बिलकुल फ्री मैं कर सकते है। आजकल ऐसा देखा गया है की जो छात्र घर बैठे तयारी करते है उनके मार्क्स अच्छे आते है और एग्जाम भी पास होते है और जो छात्र कोचिंग करते है वह कम पास होते है क्योंकि ये छात्र सिर्फ कोचिंग पर डिपेंड होते है जबकि जो छात्र घर बैठकर बैंक की तयारी करता है वह अधिक समय स्वयं सीखने मैं बीतता है जिससे उसकी पकड़ हर टॉपिक पर अच्छी बन जाती है।


Bank exam kya है? बैंक एग्जाम क्या है?

बैंक एग्जाम साल मैं कई प्रकार के कराए जाते है। जिन्हे आईबीपीएस IBPS द्वारा एग्जाम को करवाया जाता है। आप इस एग्जाम को पास कर CLERK या बैंक PO, बैंक SO बन सकते है। IBPS की fullform INSTITUTE OF BANKING PERSONNEL SELECTION होता है। इसे 1975 मैं स्थापित किया गया था। बैंक एग्जाम मैं हर साल लाखों छात्र भाग लेते है। और हजारों लोगों का सपना सच होता है।


बैंक एग्जाम मैं कोन - कोन से एग्जाम होते है? How many exam in bank?

दोस्तो इसके अंतर्गत बहुत से एग्जाम आते है जो निम्न है -


1. SBI PO


2. SBI CLERK


3. IBPS PO


4. IBPS CLERK


5. IBPS RRB PO


6. IBPS RRB CLERK


7. RBI के एग्जाम


8. SBI SO


9. IBPS SO


10. IBPS RRB SO


ये कुछ एग्जाम है जो बैंक एग्जाम के अंर्तगत आते है। ये एग्जाम प्रत्येक साल होते है।


बैंक एग्जाम की योग्यता क्या है? Eligibility of bank exam-

दोस्तो अगर आप सिर्फ बैंक पीओ और क्लर्क बनना चाहते है तो आपको सिर्फ ग्रेजुएशन की जरूरत पड़ेगी फिर चाहे आपने किसी भी steam से की हो।अगर आप Bank SO बना चाहते है तो इसके लिए अलग से योग्यता की जरूरत होगी। जो आईबीपीएस के नोटिफिकेशन मैं लिखा होता है। 


बैंक क्लर्क के लिए आपकी उम्र 20 और अधिकतम 28 वर्ष। तथा बैंक पीओ के लिए आपकी उम्र 21 से 30 के बीच होनी चाहिए जनरल कैटेगरी के लिए। ओबीसी को 3 वर्ष की छूट और एससी एसटी के लिए 5 वर्ष की अधिकतम छूट है।


एग्जाम पैटर्न क्या है? Exam pattern kya hai?

बैंक एग्जाम की three स्टेज होती है। 

1 preliminary exam प्रारंभिक परीक्षा

2 Main exam मुख्य परीक्षा

3 Interview साक्षात्कार


दोस्तो अगर आप सिर्फ क्लर्क एग्जाम की तयारी कर रही है तो आपको सिर्फ दो एग्जाम देने होंगे क्योंकि क्लर्क एग्जाम मैं इंटरव्यू अब नहीं होता है। वही अगर आप bank po का एक्जाम देने की सोच रहे है तो आपको तीनों स्टेज से गुजरना पड़ेगा क्योंकि बैंक पीओ मैं इंटरव्यू होता है।


preliminary exam और main एग्जाम का पैटर्न क्या है?

आईबीपीएस PO/clerk एग्जाम पैटर्न - यह प्रारंभिक परीक्षा क्लर्क और पीओ के लिए एक जैसी होती है।


preliminary exam प्रारंभिक परीक्षा -


1- Reasoning - 35 question , 35 marks

2- QUANTITATIVE APTITUDE - 35 question , 35 marks

3- ENGLISH - 30 question , 30 marks 


Total 100 question 100marks। Total time 60 minute



Main exam मुख्य परीक्षा पैटर्न - यह परीक्षा पीओ और क्लर्क के लिए अलग होती है।

IBPS PO Mains Pattern- आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा पैटर्न

Objective Test -


1- Reasoning & Computer Aptitude - 45 question, 60 marks , 60 minute

2- English Language - 35 question , 40 marks , 40 minute

3- Data Analysis & Interpretation - 35 question , 60 marks , 45 minute 

4- General Awareness, Economy & Banking Awareness - 40 question , 40 marks , 35 minute 


5. Descriptive Test


English Language - 2 question , 25 marks , 30 minute


Bank ki taiyari kaise kare Hindi me घर बैठे बैंक की तैयारी कैसे करें- कुछ जरूरी तथ्य -

अपना एक टाइम टेबल बनाए - अगर आप इस एग्जाम मैं पास होना चाहते है तो आपको अपनी एक समय सारिणी बनानी होगी। क्योंकि आप घर बैठे बैंक की तयारी कर रहे है तो आपको time table के अनुसार ही अपने त्यारी करनी होगी।

आप जिस भी एग्जाम का form डाल रहे है तो आपको उसका सिलेबस सबसे पहले देखना होगा कि आखिर इस एग्जाम मैं आता क्या? और सिलेबस को पड़कर आपको यह पता चल जायेगा की आपके कमजोर और strong विषय कोन से है।


विषयवार पाठ्यक्रम को पूरा करना - 

हा जी दोस्तो सबसे पहले आपको टॉपिक बाई टॉपिक क्लियर करते जाना है। ऐसा नहीं करना है की कही से भी कोई भी टॉपिक उठाया और करना शुरू कर दिया। आपको topicwise ही चलना है।


ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग करे - use online sources 

दोस्तो आपके सामने सबसे पहले ये दुभिदा आएगी की आप घर बैठे बैंक की तैयारी कैसे करें । तो इसके लिए आपको ऑनलाइन सामग्री का उपयोग अधिक से अधिक करना है। इसमें आपको जो भी टॉपिक पड़ना है। आप उसे यूट्यूब के माध्यम से पढ़ सकते है। क्योंकि यही वो माध्यम है जिसमे आप वीडियो देखकर बहुत अच्छी तरह समझ पाएंगे। क्योंकि दोस्तो जो टीचर ऑफलाइन पढ़ाते है। वह सभी टीचर अब यूट्यूब पर पढ़ाने लगे है।


अधिक से अधिक अभ्यास करे - Hard work kare

आपको यूट्यूब से पढ़ने के बाद आप ऑफलाइन बुक्स ले सकते है। जिनसे आप अपनी प्रैक्टिस घर पर कर सकते है। क्योंकि आप जितनी प्रैक्टिस करेंगे उतना ही आप उस विषय मैं निपुण होते जायेंगे।


Conclusion - निष्कर्ष

दोस्तो आपको हमारी पोस्ट( Bank ki taiyari kaise kare Hindi me )घर बैठे बैंक की तैयारी कैसे करें कैसी लगी। आप हमे कॉमेंट मैं अपना जवाब दे सकते है।अगर आपको बैंक एग्जाम से रिलेट कोई क्वेश्चन पूछना है तो वो भी आप पुंछ सकते है।

Comments