Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2023

घर बैठे बैंक की तैयारी कैसे करें- bank ki taiyari kaise kare Hindi me

दोस्तो इस article में हम बात करेंगे के घर बैठे बैंक की तैयारी कैसे करे और कहा से करे जिससे आप अपनी dream जॉब हासिल कर सके और अपनी लाइफ को अच्छा कर सके। हम इस पोस्ट मैं bank ki tayari kaise kari hindi me बताने वाले है। जिससे हिंदी मीडियम छात्रों को अच्छी तरह समझ सके जिससे वह अपने जीवन को उज्जवल बना सके।  दोस्तो आप घर बैठे बैंक की तैयारी बिलकुल फ्री मैं कर सकते है। आजकल ऐसा देखा गया है की जो छात्र घर बैठे तयारी करते है उनके मार्क्स अच्छे आते है और एग्जाम भी पास होते है और जो छात्र कोचिंग करते है वह कम पास होते है क्योंकि ये छात्र सिर्फ कोचिंग पर डिपेंड होते है जबकि जो छात्र घर बैठकर बैंक की तयारी करता है वह अधिक समय स्वयं सीखने मैं बीतता है जिससे उसकी पकड़ हर टॉपिक पर अच्छी बन जाती है। Bank exam kya है? बैंक एग्जाम क्या है? बैंक एग्जाम साल मैं कई प्रकार के कराए जाते है। जिन्हे आईबीपीएस IBPS द्वारा एग्जाम को करवाया जाता है। आप इस एग्जाम को पास कर CLERK या बैंक PO, बैंक SO बन सकते है। IBPS की fullform INSTITUTE OF BANKING PERSONNEL SELECTION होता है। इसे 1975 मैं स्थापित किया गया था। बैंक